धर्म-संस्कृति

खैरना रामलीला मंचन में पहली बार राम व सीता का किरदार निभा रही है 8वीं व 9वीं का छात्राएं

राम का अभिनय 9वीं की छात्रा नीतू परिहार तथा लक्ष्मण का 8वीं की छात्रा प्रियांशी साह कर रही है।

गरमपानी। गरमपानी खैरना में श्री रामलीला कमेटी द्वारा गरमपानी में इस वर्ष बड़ी धूमधाम से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। 75 सालों से लगातार आयोजित रामलीला में पहली बार इस वर्ष महिलाओ द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसमे राम का किरदार 9वीं की छात्रा नीतू परिहार तथा सीता का किरदार 8वीं की छात्रा प्रियांशी साह सहित रामलीला के आधे से अधिक किरदार महिलाओं द्वारा निभाए जा रहे है। रामलीला मंचन में कुल 36 किरदारो में से 26 किरदार महिलाएं निभा रही है। लक्ष्मण का किरदार 8वीं का छात्र नकुल नैनवाल,जनक का त्रिभवन पाठक तथा दशरत का किरदार पंकज पंत द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है।

कमेटी के डायरेक्टर राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज मे महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से इस बार रामलीला में सभी मुख्य किरदार महिलाओं द्वारा निभाए जा रहे है। इसके लिए सभी को एक माह से भी अधिक समय तक प्रशिक्षण दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी

बता दे कि श्री राम लीला के 75 सालों के इतिहास में पहली बार मुख्य किरदार लड़कियों द्वारा निभाए जा रहे है।जिसके चलते दूर दूर से लोग रामलीला देखने का लिए पहूंच रहे है और कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे है।

इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष भुवन त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, जिंप सदस्य अंकित साह, त्रिभुवन पाठक, देवेश त्रिपाठी,रमेश तिवारी, मोहन मूर्ति,चंदन नैनवाल, मनोज त्रिपाठी, नीतू परिहार, प्रियांशी साह, बबिता परिहार, अंजली राठौर, पूर्वी जोशी, माही तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page