दुर्घटना

खैरना-गरमपानी: पिकअप के ब्रेक फेल पहाड़ी से टकराया चालक-परिचालक गंभीर घायल

खैरना चौकी पुलिस व sdrf टीम ने रेस्क्यू कर चालक व परिचालक को भेजा CHC गरमपानी

गरमपानी: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपांखी के समीप एक पिकअप वाहन ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची खैरना चौकी पुलिस टीम व sdrf टीम ने चालक व परिचालक को रेस्क्यू कर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया।

पुलिस जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही पिकअप संख्या uk 01 ca 1307 में वाहन चालक 39 वर्षीय संजीव, पुत्र केशाव राम, निवासी ग्राम भर्तोला नौगांव फतेहगंज जिला बरेली उत्तर-प्रदेश व परिचालक 20 वर्षीय राम पुनीत यादव, पुत्र स्वर्गीय श्री सुकन यादव, निवासी लवानी पोस्ट जरीसो लवनी दरभंगा बिहार दोपांखी के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण वाहन पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वाहन चालक वाहन के अंदर फस गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

वहीं दुर्घटना की सूचना खैरना चौकी पुलिस टीम को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय टीम व sdrf टीम मौके पर पहुंची। साथ ही वाहन के अंदर फसें चालक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसके चलते जनता की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को काटकर घायलों को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर तत्काल सी.एस.सी. खैरना हॉस्पिटल भेजा गया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।

To Top

You cannot copy content of this page