दुर्घटना

खैरना: मझेड़ा के जंगल की आग पहुंची बंद पड़े एक मकान तक,घर में रखा सामान हुआ खाक

गरमपानी: बीते रोज रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग में मझेड़ा गांव के समीप जंगलों में लगी आग गांव में स्थित वर्षों से बंद पड़े मकान तक पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा घर आग की लपटों में आकर ख़ाक हो गया। साथ ही मकान के अंदर रखा हुआ समान भी आग की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि घर में कोई नहीं था।

वहीं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। वहीं ग्रामीणों ने गृह स्वामी को आग लगने की सूचना दी।

वहीं सूचना मिलने पर सोमवार को जीवन चंद्र पांडे अपने भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे और घर का मौका मुयायना किया। साथ ही घर में आग की लपटों से बचा कूचा समान बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो

उन्होंने बताया कि वह और उनके सभी भाई करीब 3 वर्षों से बाहर रहते है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आने से घर पूरी तरह से जल गया। घर के अंदर रखा हुआ समान भी आग की चपेट में आकर ख़ाक हो गया। उन्होंने बताया कि घर में करीब 15 लाख तक का सामान रखा था जो आग की चपेट में आ गया। जिसके चलते उन्होंने प्रशासन से मुवावजे की मांग की है।

To Top

You cannot copy content of this page