दुर्घटना

खैरना: खाई में गिरा डंपर, गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को किया हायर सेंटर रेफर

गरमपानी: खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे पर मल्ला पातली के समीप एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को CHC गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया।

बुधवार को बजीना निवासी हेमचंद्र डंपर यूके 01सीए 0971 में हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर मासी की ओर रवाना हुआ। खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर मल्ला पातली क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। और वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर आए और भुजान पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही कॉन्स्टेबल राजेन्द्र कुमार मौके पर पहुँचे।

वहीं ढलान में फंसे वाहन चालक को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया घंटे भर चले रेस्क्यू अभियान के बाद वाहन चालक को स्टेट हाईवे तक लाया जा सका।

निजी वाहन से घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर वाहन चालक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

To Top

You cannot copy content of this page