दुर्घटना

खैरना:वाहन गिरा गहरी खाई में चालक गंभीर घायल

खैरना। सोमवार देर रात चौकी खैरना में डायल 112 द्वारा सूचना मिली कि काकडीघाट के पास एक वाहन खाई में गिर गया है इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार द्वारा मौके पर पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम को लेकर  रेस्क्यू किया गया घटनास्थल काकडीघाट से नावली के बीच का है  वाहन संख्या कैंटर uk04 cb8839 का चालक पूरन सिंह बिष्ट  पुत्र नेत्र बिष्ट उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गुट्टी पोस्ट बांसबगड़ कोतवाली व जिला पिथौरागढ़ जो कि  खाली वाहन कैंटर को पिथौरागढ़ से चलाकर   हल्द्वानी लेकर जा रहा था जो अनियंत्रित होकर 100 मी0 करीब गहरी खाई में कोसी नदी में गिर गया। गंभीर रूप से घायल चालक वाहन के पास खाई में गिरा मिला था जिसे रेस्क्यू कर तत्काल 108 के माध्यम से सीएचसी खैरना लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा चालक  पूरन सिंह को मृत घोषित कर दिया है घटना की सूचना वाहन मालिक संतोष सिंह मुडिला पुत्र आनंद सिंह मुडीला निवासी रसाई पाटा थाना व जिला पिथौरागढ़ को दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान
To Top

You cannot copy content of this page