चुनाव

खैरना चौकी पुलिस ने वैन चालक को 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

पहाड़ी क्षेत्रों में शराब बाटकर चुनावी प्रलोभन देना पड़ा भारी

गरमपानी: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण एवम् निष्पक्ष रूप से संपन्न कराये जाने के लिए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग तथा प्रलोभन देने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं आदेश के क्रम में प्रमोद कुमार शाह, सीओ भवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी चौकी खैरना गुलाब सिंह कंबोज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा देर रात चेकिंग के दौरान अभियुक्त चंदन पुत्र स्व०डूंगर सिंह निवासी छडा खैरना को खैरना बाजार में एसबीआई बैंक के समीप ओमनी वैन संख्या: UK04R0288 में अवैध 14 पेटी अंग्रेजी परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़

चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि शराब की पेटियों को गरमपानी ले जाकर लोगों को बांटकर चुनावी माहौल को प्रभावित करने की योजना बनाई गई थी ।

वहीं पुलिस टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तारी व बरामदगी की कार्यवाही कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना भवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में Si गुलाब सिंह कंबोज, प्रभारी चौकी खैरना, का0 847 नापु0 प्रयाग जोशी, का0 689 नापु0 राजेंद्र सती मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page