दुर्घटना

केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों की कार गिरी नदी में चारों तीर्थ यात्री लापता

बीते रोज केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे मेरठ के चार तीर्थ यात्रियों की कार बदरीनाथ हाईवे के समीप कौडियाला में अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी नदी का तेज बहाव होने के चलते चारों तीर्थ यात्रियों की नदी में बह जाने की संभावना जताई जा रही हैं सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बताया कि नदी किनारे गाड़ी की नंबर प्लेट,मोबाइल व आधार कार्ड मिले, जिससे ये अनुमान लगाया कि गाड़ी नदी में गिर गई है वहीं मौके पर मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

रेस्क्यू टीम को नदी किनारे पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ निवासी 52 वर्षीय पंकज शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, 40 वर्षीय गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन,25 वर्षीय नितिन पुत्र राजेश तथा काजीपुर मेरठ निवासी 19 वर्षीय हर्ष गुर्जर पुत्र संजय के आधार कार्ड मिले है।  

To Top

You cannot copy content of this page