कुमाऊँ

पालिका अलर्ट मोड़ पर गंदगी व बिना लाइफ जैकेट नौकायन कराने पर 7 लोगों का काटा चालान

नैनीताल। नैनी झील व शहर में गंदगी को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन व नगर पालिका अलर्ट मोड पर आ चुका है। जहां अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि अब हर बुधवार को नैनी झील व उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं अब गंदगी करने वालों तथा बिना लाइफ जैकेट के नौकायान कराने वाले नाव चालकों पर भी चालानी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बुधवार को कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में पालिका की टीम ने बोट स्टैंड पंत पार्क व मॉलरोड गंदगी करते हुए पकड़े जाने पर पर कन्हैया,सुनीता आर्य,बंगाली व जीतू पर तथा बिना लाइफ जैकेट के नौकायान कराने पर रणजीत कुमार,हिमांशु रावत व दिनेश चंद्रा जोशी पर चालानी कार्रवाई करते हुए 2700 रुपये राजस्व वसूल किया गया। इस दौरान संजय सिलेंलान,,सनी, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
बिना लाइफ जैकेट पहने नौकायन करते सैलानी
To Top

You cannot copy content of this page