करम दिशा मनोरथ ट्रस्ट के द्वारा कोटाबाग एवं बैलपड़ाव के क्षेत्र में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए एक सेमीनार आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं को कई तरह की जानकारियां उपलब्ध कराई गई । जिसमें उनको बताया गया कि किस तरीके से वो अपने ही क्षेत्र में रहकर भी मार्केट डिमांड पर प्रोडक्ट बनाकर अपने लिए रोजगार पा सकती हैं। इसके अलावा उन्हें मार्केट में किस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड है इसी के साथ प्रोडक्ट की पैकेजिंग और मार्केट को कैसे अप्रोच किया जाता है जैसी बारीकियों पर भी जानकारी प्राप्त कराई गई। इसी क्रम में जैविक उत्पादों पर भी चर्चा की गई और बताया कि कैसे उत्तराखंड के जैविक उत्पाद देश विदेश में पसंद किए जा रहे हैं और कैसे इस पर काम किया जा सकता है। संस्था की निदेशक ने बताया कि आगे भी इस जनकल्याण के अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे। संस्था द्वारा पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के लिए अपनी पाठशाला नाम कार्यक्रम द्वारा योगदान दिया जाता रहा है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के जागरूक अभियान, कौशल विकास कार्यशाला एवम स्वरोजगार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और आगे भी रहेंगे।आगे पढ़ें…..
संस्था के सदस्यों ने अपने द्वारा किए जाने वाले स्लम शिक्षा और क्लीन कुकिंग तकनीकियों के संबंध पर किए जाने वाले कार्यों पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी बैलपड़ाव की ग्राम प्रधान राजिंदर कौर संस्था की संस्थापक खुशबू गिनती, निधी बनर्जी, शशांक मिश्रा एवं संस्था के मुख्य कार्यकर्ता अतुल प्रताप सिंह मेहरा और अंकिता पंत आदि मौजूद रहे।