कुमाऊँ

लोकगीत जूनियर वर्ग में लावण्या साह और सीनियर में कामाक्षी अल्चोनी ने मारी बाजी

नैनीताल। शारदा संघ एवं युगमंच के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित डॉ.सुशीला साह मेमोरियल सुगम संगीत एवं लोकगीत प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में 62 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।आगे पढ़ें…..

शारदा संघ के सभागार में आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में लावण्या साह ने प्रथम, हर्षिता गोसाईं ने द्वितीय एवं एंजेला अग्रवाल ने तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया, जबकि काव्या पांडे एवं कविता भट्ट ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया।लोकगीत प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कामाक्षी अलचोंनी ने प्रथम, पूजा आर्या ने द्वितीय एवं मोनिका आर्या ने तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया, जबकि रिचा सनवाल एवं रोहित कुमार ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया।आगे पढ़ें…..

ओपन केटेगरी में सुगम संगीत प्रतियोगिता में सर्वाधिक 37 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। सुगम संगीत में कामाक्षी अलचोंनी प्रथम स्थान पर, हर्ष सहदेव  द्वितीय स्थान पर एवं पूजा आर्या तृतीय स्थान पर रहे, जबकि मोनिका आर्या एवं हल्द्वानी के भावेश पांडे ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया।प्रतियोगिता के प्रायोजक के रूप में श्रीमती एवं श्री चंद्रेश साह शक्ति द्वारा सहयोग प्रदान किया गया, जबकि आयोजन में शारदा संघ एवं युगमंच द्वारा योगदान दिया गया।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी के पूर्व छात्र डॉ. जेसी कुनियाल लंदन में सम्मानित

मंगलवार को दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रभा शाह, विशिष्ट अतिथि मोहन चंद्र जोशी सहित शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल साह, उपाध्यक्ष चंद्र लाल साह द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ ही निर्णायक मंडल के प्रो. गगन दीप होठी एवं डॉ.अलंकार महतोलिया व संचालन हेतु उद्घोषक डॉ.हिमांशु पांडे, टाइम कीपर  जय जोशी, युगमंच के संरक्षक डीके शर्मा,अध्यक्ष जहूर आलम, विशिष्ट अतिथि मोहन चंद्र जोशी,वाद्य यंत्रों में नवीन बेगाना, हेम शंकर,अमन महाजन व गौरव आर्या को सम्मानित किया गया।आयोजन को सफल बनाने में राजेश साह, भास्कर बिष्ट, मुन्नी बानो, कौशल शाह, हर्षवंदन भट्ट, दीपक साह, रोहित साह, राजीव मल्होत्रा, सहित हेमंत साह, रफत आलम, कनिका रावत आदि द्वारा योगदान दिया गया।संचालन जहूर आलम एवं हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।

To Top

You cannot copy content of this page