धर्म-संस्कृति

हर्सोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व,नयना देवी मंदिर में श्रावणी उपाकर्म का आयोजन

नैनीताल।नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हर्सोल्लास से मनाया गया।सुबह 7 बजकर 7 मिंट तक जनेव धारण करने के बाद विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों की कलाईयों में रक्षा सूत्र बांधा।जिसके एवज में भाइयों ने बहनों को उपहार दिए और रक्षा करने का प्रण लिया।तथा इस दौरान लोगो ने नयना देवी मंदिर में भी भगवान कृष्ण की मूर्ति पर रक्षा सूत्र बांध कर खुशहाली की कामना की।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  बजट पर नैनीताल के व्यापारियों की प्रतिक्रिया

श्रावणी उपाकर्म के अवसर पर नैना देवी मंदिर में सुबह श्रावणी उपाकर्म का आयोजन हुआ।मुख्य आचार्य बसंत बल्लभ पांडे द्वारा विधि विधान से श्रावणी उपक्रम का आयोजन संपन्न कराया जिसमें प्रदीप शाह,भीम सिंह कार्की, गोपाल दत्त, जोशी,महेश पाठक,मनोज चौधरी,राजीव गुरुरानी,कमल जोशी,मयंक पांडे,उमेश जोशी,बच्ची राम पंत,देवेश भट्ट,भुवन कांडपाल,गणेश बहुगुणा,सुरेश मेलकानी,बसंत जोशी,रमेश ढैला,जीवन चंद तिवारी, तेज सिंह नेगी,चंदन सिंह,राजेंद्र बृजवासी आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page