नैनीताल। राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा कुमारी ज्योति ने कांस्य पदक प्राप्त कर कुमाऊं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ. नागेंद्र शर्मा ने माननीय कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत जी के कार्यकाल में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पदक प्राप्त करने पर कुलपति जी को पगड़ी पहनकर खुशी व्यक्ति की और कुलपति जी को बताया कि यह शुरुआत है।आगे पढ़ें….
इस दौरान एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुल सचिव दिनेश चंद्र परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा मौजूद रहे । कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी महासचिव डॉक्टर विजय कुमार सहित डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत निदेशक प्रो नीता बोरा ,प्रॉक्टर प्रो हरीश बिष्ट ने ज्योति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।