कुमाऊँ

जू शटल सेवा,पांच साल बाद किराए में हुई 11 रुपये की बढ़ोतरी

पालिका की विशेष बोर्ड बैठक में जू शटल सेवा का शुल्क 59 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपए के प्रस्ताव पर लगी मुहर…..

नैनीताल। चिड़ियाघर सटल सेवा के लिए 5 साल बाद किराए में बढ़ोतरी की गई है अब किराया 59 रुपये से बढ़कर 70 रुपये कर दिया गया है,जो कि नए वित्तीय वर्ष से लागू होगा।आगे पढ़ें

सोमवार को नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चिड़ियाघर के लिए संचालित होने वाली शटल सेवा का शुल्क बढ़ाकर 59 से 70 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर बोर्ड ने सहमति जताते हुए प्रस्ताव को पास किया।आगे पढ़ें

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने कहा कि शुल्क बढ़ोत्तरी कर पालिका इसके लिए होने वाले निविदा शुल्क में भी बढ़ोतरी कर सकती है। शुल्क बढ़ने का सीधा फायदा नगर पालिका को भी मिलेगा।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिन पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन

पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि वर्तमान में शटल सेवा से वर्ष में करीब 26 लाख की आमदनी हो रही है। शुल्क और निविदा राशि बढ़ाने के बाद करीब दस लाख सालाना आय और बढ़ जाएगी। कहा कि नये वित्तीय वर्ष से किराये की नई दर लागू कर दी जाएगी।आगे पढ़ें

इस दौरान सभासद गजाला कमाल, मोहन नेगी, मनोज जगाती, राहुल पुजारी, कैलाश रौतेला, भगवत रावत, सागर आर्य,शिवराज नेगी आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page