उत्तराखण्ड

जिप सदस्य नेगी की रीठा पोखरा रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में उमड़ा जनसैलाब


भीमताल। विधानसभा चुनाव 2022 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी कर रहे जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। सभी ने एक स्वर में जिपंस को अपना पूर्ण समर्थन दिया। 


सोमवार को ब्लॉक रामगढ़ के रीठा पोखरा स्थित रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अलग-अलग ग्रामसभाओं के सभापति, जनप्रतिनिधि, पूर्व दायित्वधारी पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी ने इस मौके पर कहा कि रामगढ़ की जनता के लिए वह हर समय तत्पर हैं, यहां के विकास के लिए कृतसंकल्प भी है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव के लिए जनसमर्थन भी जुटाया। 
वहीं, जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने कहा कि भीमताल विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है, इसी क्रम में वह एक नेता नहीं बल्कि बेटा के रूप में कार्य करते है। जिपंस ने इस मौके पर वर्तमान विधायक पर भी कटाक्ष किया। 

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़


उंन्होने कहा कि उनके गृह क्षेत्र ब्लॉक ओखलकांडा में विकास कार्यों की अनदेखी होने से वहां जनता में रोष है। जबकि रामगढ़ विकास की दिशा में नई इबारत लिख रहा है। कहा कि विधायक महोदय सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रख पाने में नाकाम रहे हैं। इस अवसर पर जिपंस नेगी ने ग्रामीणों को नववर्ष की बधाई दी और जनसमर्थन जुटाया। इस मौके पर ग्रामीणों ने लाखन सिंह नेगी के समर्थन में नारे भी लगाए। 
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख घनानंद, प्रधान किलोर हेमंत नेगी, प्रधान म्यौड़ा नंदू बिष्ट, प्रधान नथुवाखान शांति बिष्ट, लोशज्ञानी की क्षेपंस चंपा बिष्ट, दाड़िमा क्षेपंस पूजा थापा, हरिनगर प्रधान प्रतिनिधि ईश्वरी लाल, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश बिष्ट, प्रधान गंढ़गांव प्रेमा खोलिया, प्रधान सिमाइल बबिता आर्य, मल्ली सिनौली के क्षेपंस प्रतिनिधि कृष्ण पाल आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page