नैनीताल । मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में बॉक्सिंग रिंग बनाने के लिए 6 कॉलम खोदे जा रहे थे। इसी बीच जेसीबी द्वारा कॉलम की खुदाई के दौरान जल संस्थान की पेयजल लाइन 10 इंची मोटी पाइपलाइन में जेसीबी का पंजा चला और पाइप लाइन टूट गई। बता दें कि स्नोव्यू क्षेत्र को जाने वाली पेयजल लाइन टूट गई है, पानी का प्रेशर इतना अधिक था की पानी की बौछार के साथ पत्थर के टुकड़े भी काफी दूर तक छटकते दिखाई दिए। आनन-फानन में जेसीबी मशीन के चालक ने तुरंत मशीन का पंजा टूटी पाइपलाइन के ऊपर रख दिया जिससे पानी का प्रेशर थोड़ा कम हो गया। यह पाइप लाइन से स्नोव्यू की टैंकी से जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति होती है उन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है । डीएसए मैदान में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बॉक्सिंग रिंग बनाई जा रही है । मंगलवार की दोपहर में ठेकेदार द्वारा जे सी बी से बॉक्सिंग रिंग के पिलर के लिये खुदाई की जाने लगी तो जे सी बी से पेयजल लाइन टूट गई और पानी पूरे वेग के साथ वहां खड़े पेड़ों से भी अधिक ऊंचाई तक बहने लगा ।सूचना मिलते ही जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता त्रिवेंद्र जोशी मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि लाइन टूटने से लगभग दो हजार कनेक्शनों में पानी बाधित हो गया है । जो कल तक सुचारू हो पायेगा,उन्होंने ठेकेदार से इसे ठीक करने को कहा है ।
मल्लीताल डीएसए मैदान में जेसीबी ने तोड़ी पेयजल लाइन
By
Posted on