नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में होली महोत्सव की धूम शुरू हो चुकी है इस क्रम में लेकसिटी वेलफेयर क्लब की ओर से नगर के मॉल रोड स्थित होटल में होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जिला कोरिया द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।आगे पढ़ें
कार्यक्रम संयोजक अमिता साह ने बताया कि क्लब की ओर से हर वर्ष होली महोत्सव का आयोजन किया जाता है,इसके तहत रविवार को मॉल रोड में होली महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें महिला होलियार दलों द्वारा चिमटे की धुन और ढोलक की थाप पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक होली के गीत गाए और उस पर जमकर झूमे। होली आई रे कन्हाई, रंग डालो रे,आज बिरज में होली रे रसिया,रंग डारो पिया रे,होली बृज में कैसे खेलु सांवरिया संग जैसे होली के सुंदर गीतों ने महिलाओं को ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया। क्लब की अध्यक्ष रानी साह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से एक दूसरे से मेल मिलाप बना रहता है इसलिए क्लब की ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।आगे पढ़ें
वही इस दौरान हंस फाउंडेशन के सहयोग से लेकसिटी वेलफेयर द्वारा पांच दिव्यांग महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के मकसद को लेकर सिलाई मशीन तथा कान की मशीने व कंबल वितरित किए गए। साथ ही एक निर्धन कन्या के विवाह में पूरा सहयोग का आश्वासन भी दिया।आगे पढ़ें
कार्यक्रम का संचालन प्रगति जैन और दीपा पांडे द्वारा किया गया।इस दौरान सचिव दीपिका बिनवाल कार्यक्रम संयोजक अमिता साह,दीपा पांडेय,जीवंती भट्ट,खष्टी बिष्ट,कविता त्रिपाठी,हेमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी,दीपा रौतेला,आभा साह, लीला राज,सोनू साह,पल्लवी गहतोड़ी,गीता साह,पुष्पा कांडपाल,कंचन जोशी,आशा पांडेय,रेखा जोशी,तुर्शी साह आदि मौजूद रहे।