दुर्घटना

जली अंगीठी की गैस लगने से चार मजदूर हुए बेहोश, पहुंचाया सीएचसी भवाली

भवाली।भवाली के घोड़ाखाल रोड के समीप रहने वाले चार मजदूर अंगीठी की गैस लगने से बेहोश हो गए। अन्य साथियों ने आनन फानन कमरे का दरवाजा तोड़कर स्थानीय निवासियों की सहायता से चारों को सीएचसी भवाली पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से बाजपुर निवासी 19 वर्षीय जुनैद पुत्र कमाल, 21 वर्षीय इकबाल पुत्र नन्हे, 23 वर्षीय शाकिर पुत्र साहिद, 27 वर्षीय सलमान पुत्र गुलाम जली हुई अंगीठी की गैस से कमरे में बेहोश हो गए।

सुबह साथियो ने चारों के देर तक फोन नही उठाने पर कमरे में जाकर आवाज देकर उठाना चाहा। लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो साथियों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिल कर आनन फानन में कमरे का दरवाजा तोड़ा। चारों को बेहोश पड़ा देख सभी को तुरंत उपचार के लिए सीएचसी भवाली पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश:खतरे को देखते हुए अल्मोड़ा-हल्द्वानी सड़क मार्ग यात्रा के लिए बंद

वही सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व ग्राम प्रधान नवीन क्वीरा, संजय कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सुविधा मिलने से चारों को समय पर उपचार मिल गया। आक्सीजन सुविधा नही होती तो चारों की जान पर बन आती।

सीएचसी भवाली के डॉ. रमेश ने बताया कि चारों की हालत अब सामान्य है। सभी को ऑक्सीजन लगाए गए हैं।

To Top

You cannot copy content of this page