नैनीताल। बेटी पढ़ाओ देश बचाओ के नाम से पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को जय जननी जय भारत की टीम द्वारा अरविंद आश्रम के समीप समर फील्ड के जंगल मे विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए वही जय जननी जय भारत टीम के संस्थापक सभासद मनोज साह जगाती सहित टीम के सदस्यों द्वारा पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान परवेज आलम,लता तरुण,यशस्वी घुघत्याल,भावेश,श्रद्धा आदि लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
