भवाली। हरेले के मौके पर मंगलवार को भवाली में जय गोलज्यू कल्याण समिति ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।इस दौरान माल्टा, नीबू, कड़ी पत्ता, तेजपत्ता आदि पौधों रोपित किए गए। समिति के उपाध्यक्ष हितेश साह ने कहा पौधे हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी है। विकास की इस अंधी दौड़ में तेजी से पेड़ों का कटान हो रहा है, जिससे प्रकृति असंतुलित हो रही है। इसमें संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधों को लगाना होगा और इन पौधों को संरक्षित भी करना होगा। वही सामाजिक कार्यकर्ता अफसर अली ने बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सभी को ना सिर्फ पौधे लगाने चाहिए बल्कि उनके संरक्षण पर भी ध्यान देने की बात कही। इस दौरान अभियान में संजय टम्टा, मयंक चनियाल, अभय आर्य, करन सनवाल, मोहन टम्टा, कमल, लक्की, शिवांशु आदि मौजूद रहे।
जय गोलज्यू कल्याण समिति ने किया पौधरोपण
By
Posted on