नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय डॉ. सुषमा बिष्ट शाह फैंसी शो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सेंट जॉन्स स्कूल के अग्रिम रावत व सीनियर वर्ग में लॉन्ग यू के जैरब अली खान विजय रहे सीनियर ग्रुप में द्वितीय भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की अनुष्का फर्त्याल तथा तृतीय सनवाल स्कूल की सृष्टि पुजारी रही जूनियर वर्ग में द्वितीय होली अकादमी की आई जा तथा थर्ड थर्ड होली अकादमी की कामाख्या पांडे रही जबकि सीनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार मनप्रीत रेखा कोठी सेंट जॉन’स्कूल अब्दुल सनवाल स्कूल प्रियांशु सैनिक स्कूल अमन प्रताप सैनिक स्कूल मानस कुमार राधा चिल्ड्रन एकेडमी को पुरस्कार से नवाजा गया जबकि जूनियर वर्ग में निकिता बिष्ट डीआर पब्लिक स्कूल, पार्थ पांडे सेंट जॉन्स स्कूल दिशानी करकी मोहनलाल शाह विद्या मंदिर गौरांग पांडे लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया विशेष पुरस्कारों में वृंदावन स्कूल नर्सरी किन्नर गार्डन मदर हार्ट उमा लवली स्कूल सेंड मैरिज कॉन्वेंट तथा जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को दिया गया प्रतियोगिता में कुल 180 बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम का समापन नैनीताल बैंक के प्रबंध निर्देशक निखिल मोहन तथा महाप्रबंधक दीपक पंत ने क्या पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए निखिल मोहन ने कहा की लेक सिटी वेलफेयर क्लब जिस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है उससे नगर के बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हो रहा है शुरुआती दौर में बच्चों को मौका मिलने से उनमें विश्वास का संचार हो रहा है उन्होंने लेक सिटी वेलफेयर क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की।आगे पढ़ें….
कार्यक्रम में निर्णायक मिथिलेश पांडे मनु कुमार वह मंथन थे कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया कार्यक्रम में अध्यक्ष मीनू बुदुला कोठी सचिव रमा भट्ट कार्यक्रम संयोजक कनिका रावत राणा सहसंयोजक दीपा पांडे डॉक्टर पल्लवी रानी शाह हेमा भट्ट जीवंती भट्ट कविता त्रिपाठी दीपा रौतेला ज्योति दोदियाल अमित शाह सीमा सेठ रेखा जोशी गीता शाह आभा शाह रमा तिवारी कविता गंगोला तुसी शाह सरिता त्रिपाठी प्रेम अधिकारी दीपिका बिनवाल नीरू शाह आदि सदस्य मौजूद रहे।