नैनीताल। रविवार को आईएससी ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। नैनीताल में भी सभी चार स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
सैंट मेरी कॉलेज की अवनी जोशी ने 99.25 फीसदी अंकों के साथ नगर में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि ऑल सेंट कॉलेज की खुशी शोएब ने 98.8 फीसदी अंकों के साथ नगर में दूसरा स्थान हासिल किया है। वही ऑल सेंट कॉलेज की ही रक्षा कपिल ने 98.3 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
नैनीताल मल्लीताल निवासी मनीष जोशी व राखी जोशी की पुत्री अवनी जोशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया है। अवनी आगे चलकर बैज्ञानिक बनना चाहती है।
तल्लीताल नया बाजार निवासी होटल कारोबारी अनिल कपिल व ग्रहणी वंदना की छोटी पुत्री रक्षा को किताब पढ़ने व डिबेट का शौक है। रक्षा ने हर रोज आठ से दस घंटे पढ़ाई की थी। उंन्होने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है। रक्षा के अंग्रेजी में 99 फीसदी अंक हैं,रक्षा ने बताया कि वह अर्थशास्त्री बनना चाहती है।