नैनीताल। आईएससी बोर्ड 12 की वार्षिक परीक्षा में सेंट मैरी कालेज की छात्रा सिवांशी बुदलाकोटी ने 97.5 प्रतिशत अंकों के साथ नगर टॉप किया,जबकि आल सेंट्स कॉलेज की गायत्री साह 97.3 दूसरे व इसी विद्यालय की खुशलीन कौर 97 फीसदी अंकों के साथ नगर में तीसरे स्थान पर रही। चारो विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।आगे पढ़ें…
सेंट मैरी कालेज में सिवांशी बुदलाकोटी 97.5 फीसदी अंक के साथ प्रथम, नोरा 95.25 दूसरे व मौनी राणा ने 95 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।ऑल सेंट्स कालेज की गायत्री साह व खुशलीन कौर के बाद पलक कौर 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। शेरवुड कॉलेज में विरेंद्र ने 96 फीसदी अंको के साथ विद्यालय टॉप किया, जबकि सानवी राय 93.5 दूसरे व सिद्धार्थ एस राठौर 93 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 52 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल रहे। सेंट जोसफ कॉलेज में दक्ष पांडे ने 95.75 फीसदी अंको के साथ विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया, जबकि शिवम अधिकारी 94.5 द्वितीय व विनायक अधिकारी ने 93.75 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान बनाया। परीक्षा में 86 विद्यार्थी शामिल रहे।