भीमताल। डाठ से नौकुचियाताल पांच किमी.नहर बीते कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिसके चलते बिलासपुर, नौल, बिजरौली, शाह खोला, बोहरा गाँव, थपलीया मेहरा गाँव, नौलधारा ,वार्ड 3 एवं वार्ड 4 के किसान नगर के जीर्णोद्धार की मांग करते आए हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर का दो बार दौरा कराया गया और नहर का प्रत्यक्ष हाल अधिकारियों को दिखाया गया जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा पांच किमी नहर के जीर्णोद्धार के लिए व रास्ता विहीन घरों के लिए पटाल डालने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही गयी थी साथ ही नहर पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर नहर अतिक्रमण मुक्त रखने की मौके पर बात कही थी किन्तु कार्यवाही के इंतजार की आश आज भी किसानों को बनी हुई हैं।
बृजवासी ने सोमवार को एक बार फिर से एसडीएम राहुल शाह से किसानों की नहर का मामला संज्ञान लेकर किसानों की मुख्य नहर संबंधी सभी परेशानी को दूर करने कि मांग की है।