आईपीएल के 9 मैचों में झटके 15 विकेट।
आईपीएल युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म।
नैनीताल डीएसए मैदान में भी खेल चुके है मैच
नैनीताल। आईपीएल में लखनऊ जाइन्टस के तेज बॉलर मूलरूप से संबल मुरादाबाद निवासी 2018 से वे उत्तर प्रदेश की टीम से रणजी खेल रहे है।और 2018 से 2021 तक वे मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके है। और पहली बार आईपीएल में प्रतिभाग करने वाली टीम लखनऊ जाइन्टस में तेज बॉलर के तौर पर खेलने वाले मोसिन खान ने 9 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे।
मोसिन खान ने बताया कि बचपन से ही उनको क्रिकेट से काफी लगाव रहा है और उनको इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके बड़े भाई का अहम योगदान रहा है। साथ ही नावेद सरताज सिद्दीकी का भी उनको हमेशा सहयोग मिला है।
उंन्होने बताया कि वे तीन वर्ष पूर्व नैनीताल के डीएसए मैदान में आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में भी प्रतिभाग किया है। 2018 से वे उत्तर प्रदेश की टीम से रणजी मैच खेल रहे है।और 2018 से 2021 तक वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके है तथा वर्तमान में वे लखनऊ जाइन्टस का हिस्सा है और 2022 मई माह में सम्प्पन हो चुके आईपीएल में उंन्होने 9 मैचों में 15 विकेट लिए है।
भारतीय टीम से खेलना उनका सपना है और इसके लिए वे लगातार अभ्यास कर रहे है। आईपीएल युवाओं के लिए नाम व पैसा कमाने का अच्छा जरिया है। लेकिन अगर भारतीय टीम में खेलने का सपना है तो लगातार अभ्यास की जरूरत होती है। क्योंकि आइपीएल के बाद कई प्रतिभावान खिलाड़ी आगे आ रहे है ऐसे में अब भारतीय टीम में चयन होना मुश्किलों भरा है।