कुमाऊँ

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस डीएसबी परिसर में कार्यक्रम हुए आयोजित

मूल्य प्रवाह की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे महिला दिवस सप्ताह के अंतिम दिन  डी.एस.बी.परिसर के आर्ट्स सेमिनार हॉल में विविध कार्यक्रमों  का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मूल्य प्रवाह संयोजक डॉ.लज्जा भट्ट द्वारा महिला दिवस एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सुचि बिष्ट ने समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि प्रो. चित्रा पांडे ने अपने व्याख्यान में समाज के विविध क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं के व्यक्तित्व पर पीपीटी द्वारा प्रकाश डाला। 
सारस्वत अतिथि प्रो. ज्योति जोशी ने महिलाओं के मानसिक रूप से सशक्त होने की आवश्यकता पर बल दिया । डॉ. मेधा नैलवाल द्वारा  अपने व्याख्यान में समाज में सुधार की शुरुवात स्वयं से करने की पहल की गई। इसके अतिरिक्त विविध विद्यार्थियों द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किये गए। कार्यक्रम का संचालन मूल्य प्रवाह की संयोजिका डॉ. लज्जा भट्ट द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निधि वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में  सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। 
इस दौरान डॉ. सुषमा टम्टा,डॉ. नीलू लोधियाल,डॉ. इरा तिवारी,डॉ. पैनी जोशी,डॉ. विजय कुमार,डॉ. प्रियंका रूवाली, डॉ. ममता लोहनी,डॉ. सीमा चौहान,डॉ. दिव्या पांगती,डॉ. संतोष कुमार,डॉ. हिमांशु लोहनी,डॉ. नंदन बिष्ट,डॉ. प्रदीप कुमार,निर्मला  के साथ-साथ शोधार्थी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page