शिक्षा

अंतरष्ट्रीय महिला दिवस:डीएसबी परिसर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


आज डी.एस.बी. परिसर आर्ट्स सेमिनार हॉल में यू. जी. सी. मेन्डेटरी सेल के अन्तर्गत निर्मित “मूल्य प्रवाह” की टीम द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के मौके पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय महिला सशक्तिकरण रहा। टीम संयोजक डॉ. लज्जा भट्ट ने बताया की 8 मार्च 2022 को कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में छात्राओं के साथ-साथ छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आरंभ प्रो. गीता तिवारी  के व्याख्यान से हुआ। उन्होंने महिलाओं को सशक्त होने के साथ-साथ, मूल्यों के संरक्षण पर भी जोर दिया। इसके साथ – साथ प्रो.  इंदु पाठक (कला संकायाध्यक्ष), प्रो. ललित तिवारी(निदेशक,शोध) एवं प्रो. नीता बोरा शर्मा (निदेशक, महिला अध्ययन केंद्र) ने महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए ।
इस दौरान मूल्य प्रवाह टीम के सदस्य – डॉ लज्जा भट्ट (संयोजक, मूल्य प्रवाह) डॉ. संतोष कुमार, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. निधि वर्मा साह एवं मेधा नैलवाल के साथ-साथ प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. महेश आर्या, डॉ. सुषमा जोशी, निर्मला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप
To Top

You cannot copy content of this page