एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों में कुख्यात घोड़ासहन गैंग के शामिल होने के इनपुट प्राप्त होने पर समस्त थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार चेकिंग कर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था।जिसको लेकर आज पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय घोड़ासहन गैंग के शातिर मोबाइल चोर मो जमीर पुत्र मो शकीम निवासी ग्राम–डेमा बिहार को गिरफ्तार किया, पूछताछ में उसने बताया कि घोड़ासहन गैंग के द्वारा ईद के पर्व पर हल्द्वानी के मोबाइल शॉप्स में बड़ी चोरी का इरादा था, पर नैनीताल पुलिस की अत्यधिक सक्रियता ने गैंग के प्लान पर पानी फेर दिया। गैंग के सदस्य चोरी करने के लिए फ्री के हॉटस्पॉट्स के माध्यम से संपर्क में रहते थे। मौका देख कर दुकान के बाहर चादर सुखाने का बहाना बनाकर ताकत से सटर को उठाकर एक आदमी को अंदर भेज देते तथा उसके इशारे पर बाद में सटर को तोड़कर सारा माल साफ करके शहर छोड़कर फरार हो जाते। घोड़ासहन घोड़ासहन गैंग के दो अभियुक्त चेलुवा और बेलुवा जो फरार चल रहे हैं उन पर पुलिस द्वारा 50000 का का इनाम भी घोषित किया है।
अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह घोड़ासहन गैंग के सदस्य को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार
By
Posted on