नैनीताल। दीपावली के बाद नैनीताल में पर्यटको की संख्या में काफी कमी देखने को मिलती है।वीकेंड को छोड़कर इस दौरान केवल गुजराती पर्यटक ही दिखाई देते है, जिसके चलते इस सीजन को गुजराती सीजन के नाम से भी जाना जाता है।
शनिवार को भी सुबह से ही नगर में धूप छांव का खेल चलता रहा। वीकेंड होने के चलते दिल्ली यूपी आदि आस पास के राज्यो से सैलानी सरोवर नगरी की सुंदरता का लुत्फ लेने पहूंचे थे। जिसके चलते बीते 5 दिनों के बाद नगर में काफी रौनक देखने को मिली वहीं इस दौरान सैलानियों ने विश्वविख्यात नैनीझील में नोकायन का लुत्फ उठाया। साथ ही पंत पार्क फड़ बाजार
भोटिया बाजार,मॉल रोड, बड़ा बाजार से गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की। वही नैना पिक,सूखाताल सुसाइड पॉइंट,सरियताल,हिमालय दर्शन आदि दार्शनिक स्थलों सहित मिनी पर्यटन स्थल भीमताल,रामगढ़ व मुक्तेश्वर की वादियों में सैलानियों ने प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया और जमकर खरीदारी भी की।जिसके चलते पर्यटन पर आधारित लोगो के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।
होटल कारोबारियों का कहना है कि दीपावली के बाद अक्सर नैनीताल में गुजराती पर्यटको के अलावा केवल वीकेंड वाला पर्यटक ही रह जाता है।जिसके चलते अधिकांश होटल खाली पड़े रहते हैं और अब सभी को दिसंबर माह का इंतजार रहता है क्योंकि क्रिसमस नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं।और कोविड क बाद इस वर्ष और अधिक संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मल्लीताल पंत पार्क के फड़ कारोबारियों का कहना है कि अब केवल वीकेंड पर ही पर्यटक नैनीताल आते है।बाकी कई दिन तो उन लोगो की बिल्कुल भी आय नही होती है।इसलिए उन लोगो को फड़ लगाने की समय सीमा बड़ाई जानी चाहिए। अन्यथा भविष्य में उन लोगों पर रोजी-रोटी का संकट मंडरा सकता है।
बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद प्रशासन ने पंत पार्क में लगने वाले फड़ बाजार की समय सीमा शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक की गई है।