नैनीताल। शनिवार को डीएसबी परिसर के वाणिज्य संकाय मे मोटिवेशनल व्याखनशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। फरीदाबाद से आये प्रो.एसएस खनका रिटायर्ड प्रोफेसर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट, वित्त मंत्रालय,भारत सरकार हरियाणा, ने विद्यार्थियों को फैकल्टी के मध्य वीडियो व स्लाइड शो के माध्यम से व्याख्यान देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक पहलुओं से अभिप्रेरित होकर ही सफलता के मुकाम तक पहुँचा जा सकता है। उन्होंने सुधा चंद्र क्लासिकल डांसर और अरुणिमा सिन्हा माउंट एवरेस्ट विजेता के वीडियो से विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया।उन्होंने फैकल्टी को सास भी कभी बहू थी के उदाहरण से विद्यार्थियों को शिक्षण व्यवहार करने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा आज जहां विद्यार्थी हैं कल हम उनकी जगह थे उसी माइंड सेट से विद्यार्थियों के प्रति व्यवहार करना चाहिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर टिप्स दिए।इसके अतिरिक्त वाणिज्य विभाग में शोध छात्र मोहित सिंह बिष्ट,की अंतिम पीएचडी मौखिकी परीक्षा भी संपन्न हुई।
इस दौरान विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय के रूप में डॉ आरती पंत, प्रो.एसएस खनका,प्रो.कमल जोशी, पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट, प्रो.ललित तिवारी , निदेशक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो.युगल जोशी, इनफॉर्मेशन साइंटिस कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल, डॉ.विजय कुमार , डॉ.निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल , श्रीमती अंकिता आर्या, डॉ.तेज प्रकाश,श्रीमती पूजा जोशी इत्यादि शिक्षणेत्तर कर्मचारी, श्री अनिल ढैला,श्री घनश्याम पालीवाल ,श्रीमती राधा देवी तथा विशन चंद्र आदि मौजूद रहे।