शिक्षा

कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में नैक पीयर टीम ने अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का किया निरीक्षण

भीमताल।अंगलवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जेसी बोस परिसर के मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी विभाग में बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाओं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण किया।नैक पीयर टीम द्वारा जहां ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवम कैरियर काउंसलिंग सेल के कार्यों का निरीक्षण किया गया वहीं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर एवं अनुशासन मंडल के सदस्यों से भी विचार-विमर्श किया गया।नैक पीयर टीम के कुछ सदस्यों द्वारा अंत में जहां एक ओर अभिभावकों, कर्मचारी संघ एवम छात्र संघ से अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा की गई वहीं बाकी सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय की एलुमनाई सेल के सदस्यों के साथ वार्ता की गई।आगे पढ़ें

इस मौके पर निदेशक आईक्यूएसी प्रो राजीव उपाध्याय, अपर निदेशक आईक्यूएसी प्रो प्रदीप गोस्वामी, प्रो संतोष कुमार, प्रो नीता बोरा, प्रो संजय पंत, प्रो एमसी जोशी, प्रो सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो ललित तिवारी, प्रो एलएस लोधियाल, प्रो अनिल कुमार बिष्ट, डॉ रितेश साह, डॉ महेंद्र राणा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी के साथ विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अधिकारी मौजूद रहे।नैक पीयर टीम में चेयरमैन प्रो कैलाश चंद्र शर्मा (कुलपति, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी) के साथ प्रो एलुमलै कुप्पन (इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली), प्रो मनीष देव श्रीमाली (सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, अजमेर, राजस्थान), प्रो सी मधुमती (उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद), प्रो केएस ठाकुर (कुलपति, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा), प्रो भरतहि डीआर, अदिचुन्चानागिरी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, अदिचुन्चानागिरी यूनिवर्सिटी, कर्नाटक), प्रो संजय कुमार सिंह (डिपार्टमेंट ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस, गुवाहाटी, असम) मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page