स्वस्थ लोकतंत्र- रोशन उत्तराखंड थीम के साथ मतदाता जागरुकता अभियान में विशेष योगदान हेतु स्काउट गाइड सम्मानित
नैनीताल: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ओपन ग्रुप की ग्रुप लीडर दीपा पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार महाअभियान के प्रथम चरण के 163 प्रतिभागियों को ऑनलाइन सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हल्द्वानी के ब्लॉक स्काउट सचिव हरीश पाठक द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे ने बताया इस अवसर पर 19 अलग अलग वर्गों में नैनीताल जनपद के 163 कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं यूनिट लीडर को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
साथ ही स्वीप टीम नैनीताल के मार्गदर्शन में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब हल्द्वानी के तहत “स्वस्थ लोकतंत्र- रोशन उत्तराखंड” थीम के तहत योगदान देने वाले स्काउट गाइड हर्षित रावत, मनप्रीत कौर, कंचन रूवाली, करिश्मा बिष्ट, हिमांशु रावत, प्रियांशु कुवर, अंश सक्सेना आदि को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आयोजन में रोवर ललित मोहन, पवन पांडे, शुभम, आयुष, रेंजर कनिका एवं भूमिका, गाइड स्मृति पांडे, स्काउट आरचिश्मान बिष्ट, रूद्राक्ष भैंसोंडा, यूनिट लीडर हिमांशु गैरा, सुमन पंत, भुवन कर्नाटक आदि का योगदान सराहनीय रहा।