गरमपानी। गरमपानी में उत्तराखंड ग्राम्य विकास व पंचायती राज संस्थान रुद्रपुर के तत्वाधान में ग्राम्य विकास योजना/ कार्यक्रमों का नियोजन व क्रियान्वयन विषय पर महिला स्वयं सहायता समूह का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन पशुपालन विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई।आगे पढ़ें
इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में पशुचिकित्साधिकारी डा. नेहा चौधरी ने पशुपालन विभाग से संचालित तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी महिला समूहों को दी। साथ ही पशुचिकित्साधिकारी ने कहा कि पशुपालन के जरिए आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है और विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इसी के साथ ब्लॉक मिशन प्रबंधक कमलेश सिंह द्वारा आजीविका संवर्धन के विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।आगे पढ़ें
बेतालघाट खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र गंगवार ने समूहो से जुडी़ महिलाओं से प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही ब्लॉक से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर के दौरान महिलाओं को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना द्वारा रोजगार से संबंधित संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी।आगे पढ़ें
इस दौरान डीपीओ यतेन्द्र, बीएमएम कमलेश जलाल, ओम प्रकाश पांडेय, मंजू बिष्ट, प्रभा बिष्ट, मीना गोस्वामी, भगवती जलाल,लक्ष्मी रावत, रीना राठौर, रेखा जोशी, भावना देवी, नीमा भट्ट, लीला जोशी, पार्वती भट्ट, ललिता जोशी, ज्योति नेगी आदि मौजूद रहे।