नैनीताल।उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24 वीं रेंक प्राप्त भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की छात्रा स्वाति तिवारी बिजनेस के क्षेत्र में नाम कमाना चाहती है।स्वाति तिवारी ने 500 में से 463 अंक प्राप्त किये हैं । जो 92.60 फीसदी है। उनके हिंदी में 96,रसायन विज्ञान में 92,जीव विज्ञान में 98,अंग्रेजी में 95 व भौतिकी में 82 अंक है। स्वाति के पिता जगदीश चन्द्र तिवारी कुमाऊं विश्व विद्यालय के डीएसबी परिसर के लेखा विभाग में सेवारत हैं। स्वाति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता व गुरुजनों को दिया है।
भारतीय शहीद सैनिक की छात्रा स्वाति ने प्रदेश में 24वीं रैंक की हासिल
By
Posted on