रातो रात ट्विटर पर प्रदीप मेहरा को 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
जीवन में सफलता पाने के लिए हौसला का होना जरूरी होता है, हौसला को आप जूनून, सकारात्मक विचार, आत्मविश्वास आदि कह सकते है, जब मन में विश्वास और हौसला होता है तो इंसान जीवन के हर मुसीबत को पार कर जाता है, हौसला हमारी शक्ति को हमेशा बढ़ाता रहता है, और लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रेरित करता रहता है।
नोएडा सेक्टर 16 मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट में कार्य करने वाला अल्मोड़ा निवासी 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा का आर्मी में जाने का सपना है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह दिनभर रेस्टोरेंट में काम करके रात को रेस्टोरेंट से घर तक 10 किलोमीटर दौड़ता है फिर कमरे पर पहुँचकर खाना बनाता है।
प्रदीप मेहरा का यह वीडियो काफी है यह साबित करने में कि मां भारती के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने में पहाड़ सबसे आगे क्यों रहता है! क्यों पहाड़ के युवाओ का पहला सपना फौज की वर्दी पहनना है। इस छोटे से उत्तराखंड ने देश की सुरक्षा से जुड़े हर सर्वोच्च पद पर अपना बेटा दिया।
प्रदीप मेहरा का वीडियो रातों-रात वायरल हो गया और एक ही दिन में 3 मिलियन से ज्यादा लोग प्रदीप मेहरा के वीडियो को देख चुके हैं। और उनको बड़ी-बड़ी हस्तियां शुभकामनाएं देने लगी है जिनमे प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, लगे रहो मुन्नाभाई व थ्री इडियट्स के लिए नेशनल अवार्ड विजेता सिंगर-राइटर स्वानंद किरकिरे, कृष्ण की भूमिका निभा चुके अभिनेता स्वपनिल जोशी, इंडयिन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास, प्रसिद्ध आरजे, आइएएस, देश के वरिष्ठ पत्रकार और न जाने कितनी हस्तियों ने प्रदीप को शुभकामनाएं दी हैं और यह सिलसिला जारी है। यह लिस्ट लंबी होती जा रही है।