शिक्षा

भारत स्काउट गाइड का तीन दिवसीय टोली नायक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

नैनीताल। भारत स्काउट गाइड नगर संस्था द्वारा तीन दिवसीय टोली नायक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को भारतीय शहीद सैनिक विधायल में समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता द्वारा की गई इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में टोली विभाजन, प्रार्थना, नियम, प्रतीज्ञा, ध्वजारोहण, मार्चपास, प्रवेश की जानकारी, झंडा गीत, सिद्धान्त, उद्देश्य, बी पी6, वर्दी, प्राथमिक चिकित्सा, ध्वज शिष्टाचार आदि किया गया। कार्यक्रम में कुंदन सिंह सुयाल नगर सचिव ने स्काउट गाइड को अनुशासन एवं स्काउट गाइड के महत्व की जानकारी दी और पुष्पा दरम्वाल जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मनीष साह कोषाध्यक्ष द्वारा स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। इस दौरान बीना यादव, अर्चना गुप्ता, लीलू आर्या, गीता लोहनी, प्रवीण सती उपप्रधानाचार्य, भाष्कर महतोलिया, रोहित वर्मा सहित विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

To Top

You cannot copy content of this page