कुमाऊँ

इंदर सिंह रावत ने कहा 30 फ़ीसदी अतिरिक्त धनराशि देकर लेक ब्रीज चुंगी व डीएसए पार्किंग लेने को है तैयार


नैनीताल। रामनगर निवासी इंदर सिंह रावत ने आज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि लेक ब्रिज चुंगी व डीएसए पार्किंग का वे वर्तमान दरों के साथ 30 फीसदी अतरिक्त धनराशि देकर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दोनो टेंडर लेने को तैयार है।
बता दे कि पालिका बोर्ड द्वारा लेख ब्रिज चुंगी व डीएसए पार्किंग 20 फीसदी बढोतरी कर पूर्व के ठेकेदारों को दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें
To Top

You cannot copy content of this page