चुनाव

निर्दलीय प्रत्याशी मनोज साह ने धारी ब्लॉक के देवनगर में चलाया जनसंपर्क अभियान


भीमताल। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मनोज साह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और अब उन्होंने अपना प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। आज मनोज शाह ने अपने समर्थकों के साथ भीमताल विधानसभा धारी ब्लॉक के देवनगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर खुद के लिए समर्थन मांगा।

मनोज साह ने बताया कि आज अपनी विधानसभा के सेलालेख, जलनानील पहाड़ी, मज्यूली, अनर्पा में क्षेत्र के सम्मानित किसानों से संवाद व जनसंपर्क कर जनता का आशिर्वाद प्राप्त किया साथ ही सभी किसान भाइयों से भीमताल के समग्र विकास के सहयोग की अपील की। 

यह भी पढ़ें 👉  6 अक्टूबर को लेकसिटी हैप्पी होम डांडिया नाइट की रहेगी धूम

बता5 दें कि बीते 5 वर्षों से मनोज साह भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कुछ माह पूर्व स्थानीय विधायक रामसिंह कैड़ा का भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने कैड़ा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया जिससे आघात मनोज साह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गए।

To Top

You cannot copy content of this page