नैनीताल। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल विकास निगम के बैनर तले कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में मंगलवार से पौधरोपण करने के बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी कर जमकर विरोध जताया।
महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने बताया कि लंबे समय से करीब एक हजार संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। मगर निगम उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि संगठन का संविदा कर्मचारियों को पूर्ण समर्थन है। यदि उनकी मांगों पर तत्काल विचार कर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।कहा कि वे लोग कुमाऊं मंडल तथा गढ़वाल मंडल के एकीकरण के विरोध में नहीं है, लेकिन उससे पहले नियमितीकरण होना चाहिए
साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक उन लोगो को कोरोना योद्धा घोषित नही किया गया है जबकि कोविड के दौरान कर्मचारियों ने अपने व परिवार की चिंता किए बैगर प्रथम पंक्ति में रहकर अपने कर्तब्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया था।
इस दौरान कंचन चंदोला, दिनेश सागुड़ी, पितांबर दुम्का, तारादत्त भट्ट, दीपक पांडे, गोकुल कुमार, त्रिभुवन पुनेठा, धर्मानंद जोशी समेत तमाम कर्मचारी डटे रहे।