नैनीताल। कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए एक बार फिर बीडी पांडे अस्पताल में कोविड जांचे बढ़ा दी गई हैं। साथ ही सभी व्यवस्थाओं व उपकरणों की जांच कर कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है।
कोरोना का खतरा देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अस्पताल में लगे आक्सीजन जनरेशन प्लांट, आईसीयू, वेंटिलेटर, आक्सीजन कन्संट्रेटर व अन्य उपकरणों की जांच कर ली गई है। अस्पताल में आने वाले मरीजों व तीमारदारों से मास्क लगाकर ही अस्पताल में प्रवेश करने की अपील की जा रही है। वहीं कोविड जांच भी बढ़ा दी गई हैं।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि शनिवार से अस्पताल में कोविड जांच बढा दी गई हैं। सम्भावित लक्षणों वाले मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी।गई है। उन्होंने शहरवासियो से मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाने की अपील की है।