नैनीताल। बुधवार को ऑल सेंट्स कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में कक्षा 1 से 12 तक की छात्राएं भाग ले रही हैं और आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकी गुर सीख रही है।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को संकट की स्थिति में मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे अपने आत्मविश्वास के साथ किसी भी अप्रिय परिस्थिति का सामना कर सकें और स्वयं की रक्षा कर सकें। साथ ही, उन्हें अपराधों से निपटने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।आगे पढ़ें पूरी जानकारी

शिविर का संचालन स्ट्राइक डिफेंड कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के डायरेक्टर व फाउंडर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल संजय पनवर के साथ फाउंडर श्री अनुज पनवर, मास्टर ट्रेनर श्री गौरव जैन तथा अन्य प्रशिक्षकों की टीम उपस्थित रही।प्रशिक्षण में छात्राओं को पंच, किक, अटैक, डिफेंस, सिंगल हैंड व डबल हैंड ग्रैब, फ्रंट चोक, बैक चोक, माउंटेड चोक, हेयर पुल आदि से निपटने की तकनीकें सिखाई जाएंगी। इसके साथ ही लाठी, डंडा, चाकू जैसे हथियारों के हमलों से बचाव के उपाय भी बताए जाएंगे। प्रशिक्षक छात्राओं को घबराहट से बचते हुए मानसिक संतुलन बनाए रखने और सही रणनीति अपनाकर हमलावर से बचने के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।विद्यालय प्रशासन ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे छात्राओं के सर्वांगीण विकास और आत्मरक्षा में सक्षम बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया और इसे अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक बताया।यह शिविर न केवल छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करेगा, बल्कि उन्हें जीवन की कठिन परिस्थितियों से जूझने के लिए मानसिक मजबूती भी प्रदान करेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
