क्राइम

नैनीताल बैंक कर्मचारी प्रशिक्षण व सभागार का हुआ उद्घाटन

शनिवार को नैनीताल बैंक ने कर्मचारी प्रशिक्षण केंद्र एवं सभागार का हल्द्वानी में भव्य उदघाटन किया। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत द्वारा हल्द्वानी स्थित नव सुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर इस केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया।

वहीं आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक पंत ने कहा कि बैंक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एवं सस्ती दरों पर ऋण सुविधाएं प्रदान करने हेतु संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बैंक क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार खुदरा ऋण एवं कृषि ऋण योजनाएं अत्यंत सरल शर्तों पर प्रदान कर रहा है।

पंत ने कहा कि बैंक ने हाल में फिनेकल प्लेटफार्म पर अपने ग्राहकों को उच्च तकनीकी से युक्त सेवाएं प्रदान करना आरम्भ कर दिया है। उन्होंने बताया प्रशिक्षण केंद्र में बैंक के कर्मचारी उत्तम प्रशिक्षण प्राप्त कर बैंक के व्यवसाय को तीव्र गति से आगे ले जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की राजनीति सबसे निम्न स्तर की:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

उन्होंने बैंक के ग्राहकों,अंशधारकों,हित धारकों तथा सभी शुभचिंतकों को 99 वर्षों की लंबी यात्रा के दौरान बैंक के प्रति भरोसा दिलाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अरुण कुमार मुख्य परिचालन अधिकारी, यूसी रूबाली क्षेत्रीय प्रबंधक, वाइस प्रेसिडेंट एस एल साह, डी के उप्रेती तथा अनेक ग्राहक वह बैंक के सम्मानित अधिकारी भी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page