कुमाऊँ

मानसून के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट,भूस्खलन वाले क्षेत्रों को चयनित कर जेसीबी मशीनों की संख्या बढ़ाई

नैनीताल। मानसून सीजन शुरू होते ही जगह-जगह भूस्खलन का खतरा भी बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर जिलाधकारी के निर्देशों पर सभी विभाग अलर्ट मोड पर आ चुके हैं। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने 6 स्थानों को भूस्खलन प्रभावित घोषित किया है, जिसमें नैनीताल कालाढुंगी बाजपुर दोराहा मोटर मार्ग,31 किलोमीटर,भवाली नैनीताल टॉकी  किलकारी पंगुट मोटर मार्ग 26 कीलोंमीटर, मंगोली खमारी थापला जलालगाँव, काठगोदाम हैडाखान साननी बैंड सिमलिया बैड मोटर मार्ग,51 किलोमीटर, नैनीताल बाईपास,अमृतपुर बानना बबिया प्रमुख जिला मार्ग शामिल हैं।लो नि विभाग ने भूस्खलन रोकने के लिए 6 जेसीबी मशीन एक रोबोट मशीन और एक बेलेरो कम्पर मशीन तैनात की है।जिससे भूस्खलन होने पर मार्गों को जल्द से जल्द सुचारु कराया जा सके।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रकाशचंद उप्रेती ने बताया कि 6 जगह भूस्खलन प्रभावित हैं,इन सभी स्थानों के लिए कि इसके  विभाग के पास पर्याप्त यंत्र और संयंत्र उपलब्ध हैं। जिससे भूस्खलन के प्रभाव को कम किया जाएगा।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी

बता दें कि मानसून के आते ही नगर के पंगूट मार्ग पर  पॉलिटेक्निक के समीप भूस्खलन के चलते आधी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके बाद से जिलाधिकारी वंदना ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।

To Top

You cannot copy content of this page