नैनीताल। यूक्रेन में नैनीताल के चार विद्यार्थी फसे हुए है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे इन छात्रों के परिजनों की चिंताएं बड़ गई हैं। चारों बच्चे अभिवावकों के निरंतर संपर्क में हैं।
नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी प्रेरणा बिष्ट, गार्डन हाउस की आयुषी जोशी, मनकापुर कंपाउंड निवासी राहुल रावत व पूर्व विधायक डा नारायण सिंह जांतवाल की पुत्री उर्वशी जंतवाल शामिल हैं। मगर शुक्रवार को रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। जिस कारण परिजनों की चिंताएं बड़ हैं। सभी छात्रों के परिजन बच्चों को वापस लाने के लिए स्थानीय प्रशासन समेत विदेश मंत्रालय से संपर्क कर रहे है। इन बच्चों की वापसी जल्द होने की उम्मीद है। इस बीच सभी बच्चे मैगी व ब्रेड खाकर अपना पेट भर रहे हैं। चारों बच्चे सुरक्षित हैं और चारों छात्रों से अपना लगेज तैयार रखने को बोला गया है। किसी भी समय इनकी घर वापसी हो सकती है। इधर रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पूतिन से बात की है।
यूक्रेन में नैनीताल के भी है चार छात्र,मैगी व ब्रेड से भर रहे पेट
By
Posted on