बेतालघाट: बेतालघाट ब्लॉक के गांवो में गुलदार के ग्रामीणों पर हमलावर होने के बाद अब वन विभाग अर्लट मोड पर आ गया है।
बीते रोज ब्लॉक मुख्यालय के समीपवर्ती चापड़ गांव की महिला पर गुलदार ने रोपा क्षेत्र के समीप घास काटते समय हमला कर दिया। बुरी तरह घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाना पड़ा। गुलदार की धमक बढ़ने से क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। महिलाओं का जंगल जाना तथा बच्चों को स्कूल भेजने में भी परिजन डरने लगे हैं।
वहीं ग्राम प्रधान निशा रेखाड़ी व पूर्व सरपंच तारा भंडारी की क्षेत्र में पिंजरा लगा गुलदार को पकड़ने की मांग पर अब वन विभाग अर्लट मोड पर आ गया है।
मंगलवार को वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु व SDO राजकुमार के नेतृत्व में वन विभाग तथा रानीबाग रेस्क्यू सेंटर के कर्मचारियों की टीम ने रोपा गांव पहुंची। साथ ही पूरे क्षेत्र का मौका मुआयना किया। ग्रामीणों से जानकारी जुटाई तथा एहतियात बरतने को कहा। साथ ही क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान निशा रिखाड़ी, प्रधान प्रतिनिधि दीपक रिखाड़ी, सरपंच प्रेम प्रकाश सिंह, पान सिंह जलाल आदि लोग मौजूद रहे।
कोट……………
पूर्व सरपंच तारा भंडारी ने सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद अजय भट्ट ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम धीराज गर्ब्याल से महिला के सर्वश्रेष्ठ उपचार की व्यवस्था करने एवं मुख्य वन संरक्षक-कुमाऊं पीके पात्रो को पीड़ित परिवार को अधिकतम मुआवजा उपलब्ध कराने एवं क्षेत्र में तत्काल गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के निर्देश दिए।