दुर्घटना

बाना गांव में बाघ ने बनाया बैल को शिकार,ग्रामीणों में दहशत का माहौल

नैनीताल।जिला मुख्यालय के दूरस्त बाना गांव में बीते रोज विजय एंथोनी ने सुबह सवेरे गौशाले से खोलकर बैल को खेत में बांध दिया। बैल खेत में चारा चर ही रहा था कि बाघ ने खेत में बंधे बैल पर हमला कर दिया।जिससे बैल की खेत में ही मौत हो गई। ग्रामीण घर के समीप बाघ की मौजूदगी से डरे हुए हैं। विजय का कहना है कि वह गरीब तबके का व्यक्ति है। वह खेती व मजदूरी से अपना गुजर बसर करता था। नया बैल खरीदने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं हैं। उसने वन विगाग से उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र का निरीक्षण भी कर चुकी है। साथ ही विमल जॉर्ज, सुरेश एंजेलो, जगत एंजेलो, विजय एंथोनी, मोहन जेम्स, हरीश जेम्स, हेमा एंजेलो, अजय जॉर्ज, क्रिस्टीना जॉर्ज ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगातार गश्त कराने री भी मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 12 अक्टूबर तक होगा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page