नैनीताल। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद नगर के मल्लीताल क्षेत्र स्थित रईश अहमद द्वारा राजमहल कपमाउंड में अवैध रूप से बनाये गए पांच मंजिला भवन को सील कर ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया है।प्राधिकरण द्वारा एक दिन पूर्व गुरुवार को ही भवन से बिजली का कनेक्शन काट दिए गए थे।आगे पढ़ें
शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ प्राधिकरण की टीम भवन को ध्वस्त करने पहूंची थी।लेकिन भवन में अभी भी लोग रह रहे थे,और कई कमरे बंद बड़े थे तो प्राधिकरण द्वारा सभी कमरों को सील किया गया और लोगो से कमरों को खाली करने का अनुरोध किया गया।जिसके बाद टीम द्वारा पांचवी मंजिल से ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया।आगे पड़े
बता दे कि प्राधिकरण द्वारा बीते वर्ष 12 जुलाई को भवन स्वामी को खाली करने के नोटिस दिया गया था,और कुछ माह पूर्व प्राधिकरण की टीम द्वारा पांचवे मंजिल में बने कमरों को ध्वस्त किया था।जिसके बाद भवन स्वामी रईश अहमद अपील में चले गए और इस दौरान उन्होंने गलत दसतावेज पेश कर दिया जिसको लेकर कोर्ट ने भवन स्वामी पर मुकदमा दर्ज कर भवन को ध्वस्त करने के निर्देश दे दिए थे।आगे पढ़ें
कुछ दिन पूर्व खोया था जवान बेटा अब घर से भी हुई बेघर: बेबीनाज…..रईस अंसारी द्वारा बिल्डिंग का निर्माण कर लगभग एक दर्जन से ज्यादा कमरों को बेच दिया गया,जिससे सबसे ज्यादा नुकसान भवन में कमरे खरीदने वाले लोगो को हुआ है।उन्ही में से एक महिला लगभग 50 वर्षीय बेबीनाज भी घर को टूटते देख बेसुध हो गई थी, महिला ने बताया कि उन्होंने जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई से भवन में एक फ्लैट खरीदा था लेकिन उनको नहीं पता था कि 1 दिन उनकी गाढ़ी कमाई मिट्टी में मिल जाएगी। बुजुर्ग महिला प्राधिकरण के आगे गिड़गिड़ाते हुए कह रही थी की कुछ दिनों पूर्व ही वे अपने 22 वर्षीय जवान बेटे को खोने के बाद घर से भी बेघर हो चुकी है।ऐसे में अब उनके पास रहने के लिए भी कोई ठिकाना नहीं है।आगे पढ़ें
इस दौरान प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, एसडीएम राहुल साह,अवर अभियंता प्रियंका कुंजवाल,रघुवीर भारती, कोतवाल महावीर सोलंकी,एसएसआई दीपक बिष्ट,शिवराज राणा,अमित गलोत, शाहिद हुसैन, पुरन तिवारी,खुशाल सिंह,महेश जोशी आदि मौजूद रहे।