कुमाऊँ

प्रदेश में सड़को पर डामरीकरण के नाम पर की जा रही है खानापूर्ति: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

नैनीताल: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि सम्पूर्ण प्रदेश में सड़क निर्माण (डामरीकरण) के नाम पर विभागों के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। करोड़ों की लागत से बनी सड़कें घटिया निर्माण और गुणवत्ताहीन होने के चलते कुछ ही महीनों में ही दम तोड़ रही हैं।

यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि एक तरफ सड़क बन रही तो दूसरी तरफ से उखड़ने लग रही हैं लेकिन घटिया गुणवत्ता के कारण डामरीकरण की शिकायत करने पर उक्त स्थानों पर टल्ले लगा कर लीपापोती की जा रही है। कई स्थानों पर एक इंच से भी कम परत चढ़ाई गई है। आर्य ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानों को बिना सोलिंग और सफाई के छोड़ दिया गया है। सड़क पर चलते समय पैर की ठोकर लगने से ही डामर उखड़ रहा है। जगह जगह ग्रामीण घटिया निर्माण कार्य के लिए आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार, प्रशासन और विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे है।अधिकारियों की मिलीभगत और सरकार और विभाग की चुप्पी से बनाई जा रही सड़कों में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

कांग्रेस नेता ने कहा कि करोड़ों रुपये से बनने वाली यह सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है और शासकीय राशि की जमकर बंदरबाट की जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के बाद भी ठेकेदारों और उन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही।आर्य ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठने वाली है और इस मुद्दे को आने वाले विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाएगी।

To Top

You cannot copy content of this page