नैनीताल। मानूसन सीजन की शुरूवात में ही जनपद में काफी नुकसान हो चुका है। वही बीते कई दिनों से नगर के मल्लीताल नैनीझील बैंड स्टैंड के समीप पेड़ के भारी भरकम टहनी पर दरार आई हुई थी जो की बीते रोज देर रात हुई तेज बारिश के दौरान टूट गयी गनीमत रही कि यह हादसा देर रात को हुवा अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दे कि उक्त स्थान पर काफी संख्या में पर्यटक बैठे रहते है अगर टहनी दिन में गिरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।













लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
