नैनीताल। गुरुवार देर शाम तेज आंधी व बारिश के बाद नैनीताल के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला।शुक्रवार को भी दिनभर धूप छांव का खेल का खेल चलता रहा।जिसके चलते अप्रैल माह में भी ठंड का अहसास होने लगा।जिसके चलते सैलानियो को भी सुबह शाम को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार शुक्रवार को नगर का तापमान अधिकतम 18 डिग्री तो न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आगे पढ़ें…..
.
नैनीताल में बढ़ने लगी है सैलानियो की तादात।वीकेंड के चलते शुक्रवार से नगर में सैलानियो की आवजाही फिर से बढ़ने लगी है।जिससे फिर से अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते दोनों वीकेंड की तरह इस वीकेंड पर भी नगर में देश विदेश से भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहूंच सकते है।जिसके लिए प्रशासन भी तैयार है हालांकि स्थानीय कारोबारी प्रशासन के रवैया से बिल्कुल भी खुश नहीं है, व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन बेवजह नगर में जगह खाली होने के बावजूद सैलानियों को नहीं पहुंचने दे रहा है।जिसके चलते लोग अब भीमताल,सातताल,मुक्तेश्वर व रानीखेत की ओर रुख करने लगा है।जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन का कहना है कि नगर में पार्किंग फुल होने के बाद ही सैलानियों की गाड़ियों को रूसी बाईपास व नारायण नगर में पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से लोगों को नैनीताल भेजा जा रहा है।