नैनीताल। प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में मानसून के पहूंचने की उम्मीद जताई जा रही है।लेकिन मानसून से पहले ही बीते कुछ दिनों से नैनीताल में लगातार रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो चुका है।मौसम विज्ञान केंद्र जीजीआईसी के अनुसार शनिवार को नगर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आगे पढ़ें…
शनिवार को भी नगर में सुबह से दोपहर तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।वही वीकेंड होने के चलते देश के अलग-अलग राज्यो से काफी संख्या में नैनीताल पहूंचे सैलानियो ने रिमझिम बारिश के बीच रंग बिरंगी छतरियों के सहारे नैनीताल की सुंदरता का लुफ्त उठाया तो वही विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन व बारापत्थर में घुड़सवारी का आनंद भी लिया। और मॉल रोड भोटिया मार्किट पंत पार्क फड़ बाजार से खरीदारी की तथा केप गार्डन, सरियाताल,स्नो व्यू हिमालय दर्शन से नगर की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया।आगे पढ़ें
स्थानीय व्यापारी प्रशासन से खफा……वहीं स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर में पार्किंग खाली होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने दोषी बाईपास व नारायण नगर से गाडियो को नगर में प्रवेश नही करने दिया जिसके चलते अधिकांश सैलानी नैनीताल के बजाय मुक्तेश्वर भीमताल की ओर चले गए जिससे पार्किंग संचालकों सहित स्थानीय व्यापारियों को होटल कारोबारी प्रशासन से नाराज दिखाई दिए।